Wednesday, February 14, 2007

खाली पेट

और अंततः
रात हो गई |

दिन भर से भुखे,
उस लंगडे कुत्ते ने,
किसी गढ्ढे के
गंदे पानी से
अपनी प्यास बुझाई |
(या पेट भरा)

सो गया |
(शायद ! क्योकी
भुखे पेट निंद नही आती |)

No comments: