Thursday, February 15, 2007

तुमने कहा था

तुमने कहा था
मत आना !
मैं नही आया |
चाहो तो
पूछ लेना
अपने घर के
दरवाजे से,
मैं नहीं आया,
कभी नही !

No comments: