Wednesday, February 14, 2007

पल जो खाली नहीं है

ये पल जो खाली नहीं है
बेहतर है
उन पलों से
जो खाली होते हैं तो,
बोझ बन जाते है मुझ पर |

ये पल जो खाली नहीं है
नरम है ,
उन पलों से
जो खाली होते हैं तो,
यादों की कंटिली झाडी बन के
चुभते है मन को |

ये पल जो खाली नहीं हैं
आसां हैं
उन पलों से,
जो खाली होते हैं तो,
कटते हैं बडी मुश्किल से |

ये पल जो खाली नहीं है
मुकाबिल हैं,
उन पलों से
जो खाली होते हैं तो......

No comments: