मुद्दत हो गई लडते-लडते
किस्मत से अपनी,
मैं कम्बख्त मानता ही नहीं,
किस्मत है की जीतती ही जाती है |
मुद्दत हो गई लडते-लडते
बुरे वक्त से अपने,
मैं कम्बख्त सोचता हूं अब बदला,
आगे बढ जाता है,वक्त बदलता ही नही |
मुद्दत हो गई लडते-लडते
उलझे रीश्तों से अपने,
मैं कम्बख्त सुलझाता हूं जितना
रीश्ते उलझते जाते हैं |
मुद्दत हो गई लडते-लडते
वज़ूद से अपने,
मैं कम्बख्त बनाता हूं
जब भी वज़ूद अपना,
अपने वज़ूद को बिखरा-बिखरा पाता हूं |
मुद्दत हो गई लडते-लडते
खुद अपने आप से,
मैं कम्बख्त हारता ही नही,
मैं कम्बख्त !
Wednesday, February 14, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment