बैठेंगे कुछ देर ज़रा साथ ,चलो आओ |
मिला हे वक्त बडे दिनो बाद,चलो आओ ||
खिङकियों से झांक देखते रहे बहूत |
भीग कर देखेंगे बरसात,चलो आओ ||
हाथ मिलाने के दस्तुर मे क्या रखा है |
दिल मिलायें छौड के हाथ ,चलो आओ ||
कितना गुज़र गया वक्त खामोशी मे |
थोडी सी अब कर लें बात ,चलो आओ ||
जाने क्या क्या लिखता रहता है बैठ कर |
पढ कर देखें "रुह" के ज़ज़्बात,चलो आओ ||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment