Wednesday, February 14, 2007

रेगीस्तानी प्यास

तू रेगीस्तान की प्यास
बसी है मेरी इन आँखों मे
और जीवन के इस रेगीस्तान मे
भटकता हूं मैं तेरे लिये |

तेरी मृगतृष्णा !
की डुबता उतरता हूं
इस रेत के समंदर मे |

देख लहुलुहान है मेरा बदन
आशाओं की नागफनी गले लगा कर |

आह ! मैं मर क्यो नही जाता |
मगर नही ! मुझको जीना है और,
अभी तो भटकना है और,
इस रेत के समंदर मे
अपनी प्यास की खातिर |
अपनी रेगीस्तानी प्यास की खातिर |

No comments: