जैसे ज़मीं-आसमां है, हम है |
जैसे रंजो-राहत है , ग़म है ||
वो है,वो भी है,और वो भी है |
बस वो नहीं जिसके हम है ||
दुनिया बडी है, लौग बहूत है |
मगर दिलबर कम है ||
इश्क ये,इश्क वो,इश्क ऐसा |
चर्चे बहूत है ,इश्क कम है ||
बरसो याद रखेगा जमाना |
"रुह" सी दास्ताने बडी कम है ||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment