नहीं ! मैं कोई मांग
प्रस्तूत नही करता |
जो वो देना चाहे दे दे,
आनंद है तो आनंद,
पीङा है तो पीङा |
मैं तो उस नदी की भांति हूं,
जो सब स्वीकार करती है,
दिप भी, शव भी |
हां ! उसकी कोई मांग हो तो कहे,
मैं प्रस्तूत हूं |
Wednesday, February 14, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment