तुम मुझे मिलो भी न, न मिलो तुम मुझे
मै आकाश-पाताल एक करता भी रहूं
बस तुम्हारे लिये जानम ! तुम्हारे लिये |
जैसे चले गये हों बादल बिन बरसे
और तरसे ज़मीं , मै तरसता ही रहूं
बस तुम्हारे लिये जानम ! तुम्हारे लिये |
मै इश्क की राहों का राही आवारा
ठोंकरें खाता हुवा , भटकता ही रहुं
बस तुम्हारे लिये जानम ! तुम्हारे लिये |
Monday, February 19, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment