Wednesday, February 14, 2007

आये बादल

भागा वो जल्दी-जल्दी घर को
माँ दौङ छत पे कपडे उठाने |
मुन्ना खुश की बरसेगा पानी,
मिलेगा उसे बारीश मे नहाने |

फिर आकाश मे छाय हैं बादल |
जल बरसाने आये हैं बादल ||

No comments: