चेहरा तेरा जब भी आता है नज़र |
चांद भी छुप जाता है शरमाकर ||
दस्तक देने लगती हैं बहारें |
जाने-जां तेरी हर एक अदा पर ||
बेखुद हो जाती है दुनिया सारी |
देख लेती हो जब मुस्कुराकर ||
दिवानवार फिरता है खुदा भी |
झुकाती हो जब नज़रें उठाकर ||
जाने-"रुह" वक्त भी थम जाता है |
कदमों की तेरे आहट पा कर ||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment